लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज के प्राथमिक विद्यालय लालगंज के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लालगंज की बैठक आहूत की गई बैठक में सदस्यों की मौजूदगी में कार्रवाई प्रारंभ की गई। अध्यक्षीय संबोधन में ब्लॉक अध्यक्ष मंजू लता राय द्वारा बताया गया की कार्यकारिणी में ब्लाक मंत्री पद रिक्त हो गया है रामसहाय सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं आप लोग किसी को नवीन चुनाव होने तक कार्यवाहक मंत्री चुने। जिसके बाद सर्वसम्मति से भूपनरायण सिंह को कार्यवाहक मंत्री चुन लिया गया। इसी प्रकार संगठन के प्रति पूर्व में कोषाध्यक्ष का संगठन के प्रति रुचि नहीं होने के कारण उनके स्थान पर राजबहादुर विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष पद पर नवीन चुनाव होने तक चूना गया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मंजू लता राय , गिरीश चंद्र दिक्षित , गंगा प्रसाद यादव , रामजन्म यादव , इजराइल अहमद , प्रभुनाथ राम , प्रदीप कुमार सिंह , ओम प्रकाश यादव , श्याम कन्हैया गिरी, उदय प्रताप सिंह , विनय कुमार सिंह , नवनीत लाल गुप्ता, विनय कुमार राय , धर्मेंद्र कुमार तिवारी , सुरेंद्र सिंह , बिना सिंह , राम चौहान , जावेद अख्तर आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लालगंज ब्लाक इकाई की बैठक आहूत की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …