लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के बनारपुर में एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन की तैयारियाँ शनिवार देर शाम तक पूरी कर ली गई इस प्रतियोगिता का सुभारंभ रविवार 14 फरवरी को लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में दर्जनों टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमें प्रदेश स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 15 फरवरी को क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के द्वारा इसका समापन किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक अबुल्लैस और मैनेजर फैजान अहमद ने बताया कि ये क्षेत्र के लोगों को खेल की तरफ़ प्रेरित करने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा जिसमें खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे ।
