लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज डाक बंगले पर समाजवादी पार्टी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल सरोजिनी नायडू की जयंती पर ‘राष्ट्रीय महिला दिवस‘ के रूप में मानते हुए महिला घेरा आंदोलन का कार्यक्रम लालगंज विधानसभा अध्यक्ष राज नारायन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
इस मौक़े पर पूर्व विधायक बेचई सरोज ने सम्बोधित करते हुए कहा की समाजवादी सरकार ने महिलाओं की रक्षा व उनके हक़ के लिए शुरू की गई सभी योजनायें बीजेपी सरकार ने बंद कर के महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को बढ़ावा देने का काम किया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सरकार बनाने वाले लोगों ने सबसे ज़्यादा महिलाओं को उत्पीड़न करने का काम किया है महिला विधानसभा अध्यक्ष मनीषा गौंड ने इस मौक़े पर कहा की ये घेरा आंदोलन कर हम समाज में हो रहे महिला उत्पीड़न के ख़िलाफ़ एक जुट होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करने का काम करेंगे
इस कार्यक्रम में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आयी महिलाओं को सम्मानित करते हुए पार्टी की सदस्यता भी दी गई इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ राजनारायन यादव , मनीषा गौंड , चंदा चौहान , रीना चौहान , उषा प्रजापति , करीना चौहान , रेखा चौहान , सरस्वती चौहान , तारा चौहान , रजवंता देवी , किस्मती देवी , डॉक्टर राम प्यारे यादव , मुखराम यादव , लल्लन यादव , महेश , लाल बहादुर , दिनेश , बाँके यादव , रम्मन दादा , पवन प्रधान , गुलाब राजभर , चंदन सिंह , सहीम अहमद खान , नबी सरवर उर्फ़ नाटे , तनवीर अहमद ,बीडी उर्फ़ ब्रहमदेव , जेपी यादव , अनुराग रंजन , ठाकुर प्रसाद , गणेश कुमार यादव , अनिल कुमार यादव , नदीम अहमद , वसीम अहमद , ताहिर अहमद , नुरेआलम , शाहआलम , अरमान खान , राशिद खान , फ़ैसल खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।