लालगंज आज़मगढ़ । शारदा बैराज से निकली नहरों का जिले में जाल फैला है। इन नहरों पर बने पुल जर्जर होने से अक्सर हादसे होते रहते है । इस समस्या को देखते हुए शारदा सहायक खंड-23 ने लालगंज में तीन नए पुल सहित देवगाँव से बसही सलेमपुर को जोड़ता जर्जर पुल सहित कई अन्य पुल के मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने नए पुल बनाने और जर्जर पुलों की मरम्मतीकरण के लिए करोड़ो रुपये की मंजूरी दे दी है।
आप को बता दे की देवगाँव से बसही सलेमपुर को जोड़ता पुल कई सालो से जर्जर है जिसपर कई बार हादसे हो भी चुके थे जिसे सही करने की कई बार स्थानीय निवासियो व जागरूक लोगों ने शिकायत विभाग को भी की थी कई वर्षों से इन पुलों का मरम्मतीकरण का कार्य नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिया दिन ब दिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। आए दिन इन पुलों पर हादसे होते रहते थे जर्जर पुलिया के मरम्मत व नए पुल बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में अब सहूलियत मिलेगी। वहीं, किसानों के अपने वाहन ले जाने में हो रही परेशानी से मुक्ति भी मिलेगी शारदा सहायक खंड-23 के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लालगंज के सतैनी, घुड़सहना व नोनीपुर में तीन नए पुल बनाया जाएगा।और देवगाँव में सरस्वती शिशु मंदिर के समीप देवगाँव से सलेमपुर बसही सहित आदि गाँव को जोड़ता जर्जर पुल के मरम्मत का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया जायेगा ।