लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर आज सोमवार को पुनः तहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता समरबहादुर सिंह के नेतृत्व में चक्रमण कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता हामिद अली ने कहा की ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर लालगंज तहसील के अधिवक्ता काफी दिनों से प्रयासरत हैं। लेकिन अधिकारियों के असहयोग के कारण अभी तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी। ग्रामीण न्यायालय के लिए लालगंज के अधिवक्ता अब आरपार का लड़ाई के लिए तैयार होकर आंदोलन और तेज करेंगे।उन्होंने कहा कि न्यायालय की स्थापना के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा।
इस अवसर पर संतोष कुमार राय, सुधीर श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, धर्मेश पाठक , विजय प्रकाश पांडे , धीरज राय, लल्ले मिश्रा, अहेमर वकार, रामसेवक यादव , राजनाथ यादव ,संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार मोदनवाल , जितेंद्र सिंह, राम विजय सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लल्ले मिश्रा ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा हमारी मांगे पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हों, इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा आप की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।