लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमे सभी विभागों के कुल मिलाकर 27 आवेदन प्रस्तुत किए गये जिनमे से तीन आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ बाक़ी आवेदनो संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को हस्तांतरित कर दिया गया ।इस अवसर पर तहसीलदार हेमंत कुमार सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
