लालगंज आज़मगढ़ । राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक करके ज़िले भर से आयी पीड़ित महिलाओं की पीड़ा को सुन जल्द उसे निस्तारण करने का निर्देश दिया गया । सुनवाई के दौरान कुल 13 शिकायतें प्राप्त की गई जिसमें घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी सहित आदि की समस्या से परेशान महिलाओं ने अपनी शिकायत राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी से की सभी की समस्याओं से अवगत होने के बाद संगीता तिवारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का भेजना सुनिश्चित करें जिसमें लालगंज तहसील के गोमाडीह गांव निवासी उर्मिला यादव द्वारा अवगत कराया गया कि गॉव के तीन लोग जो फाइनेन्स का कार्य करते हैं, प्रलोभन देकर मुझसे पैसा लिया और उसी में से मुझे ब्याज देने लगे। जिससे बाद में पता चला कि उनके द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी की गयी है। जिसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित कारवाई कर जल्द निस्तारण किया जाय इस अवसर पर सीओ सिटी राजेश तिवारी, प्रशिक्षु सीओ राजेश, महिला थाना प्रभारी खुशबू त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, प्रभारी सीएमएस महिला अस्पताल डा. अमिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज निवासी महिला ने फाइनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी की महिला आयोग की सदस्य से की शिकायत ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …