लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज लोकसभा क्षेत्र से 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी पंकज मोहन सोनकर को गुरुवार देर शाम कांग्रेस पार्टी ने निष्क्रियता के चलते उन्हें सभी पदो से हटा दिया है। शहर के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी पंकज मोहन सोनकर लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं। पार्टी ने इन्हें यूवा कांग्रेस का अध्यक्ष व लालगंज का प्रभारी भी बनाया था। वर्ष 2019 में इन्हें लालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया। मगर सपा-बसपा गठबंधन में पंकज मोहन कोई करिश्मा नहीं कर पाए थे। इसके बाद पार्टी ने इन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ ही पूर्वांचल प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंप दी। गुरुवार देर शाम पंकज मोहन सोनकर को पार्टी मुख्यालय से मेल आया कि निष्क्रियता के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है।वही पदो से हटाए जाने पर पंकज का दावा है कि निष्क्रियता का आरोप पूरी तरह निराधार है। वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। वे 23 व 26 जनवरी को पार्टी के कार्यक्रम में भी रहे है इसके बाद उन्होंने 29 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी। जिसके चलते उनपर कारवाई की गई है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज लोकसभा क्षेत्र से 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर को पार्टी ने सभी पदों से हटाया निष्क्रियता का लगा आरोप ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …