लालगंज आज़मगढ़ । बसपा नेता व बड़े कारोबारी कलामुद्दीन खान को 15 फ़रवरी घर जाते वक़्त देर शाम खुन्दनपुर में दो बाइक सवार लोगों ने ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें घायलावस्था में पहले सीएचसी लालगंज फिर उन्हें हायर सेंटर लेकर ज़ाया गया था जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था कलामुद्दीन खान के पुत्र फुरकान की तहरीर पर गाँव के ही 06 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया था जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी की पुलिस को 19 फ़रवरी को हत्या में शामिल दो लोगों को मंगरावा अक्षैयबर पुलिया की तरफ आने की सूचना मिली पुलिस ने घेराबंदी कर लाल रंग के यूनिकार्न बाइक से आ रहे दो लोगों को एफ़सीआई गोदाम जाफरपुर के समीप गिरफ़्तार कर लिया गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम रिजवान अहमद पुत्र अंसारूल हक निवासी ग्राम खुन्दनपुर तो वही दूसरे ने अपना नाम मो. कासिफ पुत्र मो. अलिशेर निवासी ग्राम खुन्दनपुर बताया पुलिस की तलाशी में कासिफ के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है । पूछताछ में अभियुको ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात को क़बूल की अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मेहनगर प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
