लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में किसानो से गेहूं ख़रीदने के लिए कुल तीन केंद्र निर्धारण किए गये है साथ ही लालगंज विकासखंड के ही तरवॉ में 04 केंद्र निर्धारण किए गये है जिसकी जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने दी साथ ही उन्होंने बताया बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के किसानों से पूरे ज़िले में 67 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीधे गेहूं खरीद क्रय एजेन्सीवार निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें तहसील लालगंज के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज में खाद्य विभाग के 1 पीसीएफ के 2 तथा तरवां में खाद्य विभाग के 1 पीसीएफ के 3 केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/02/2FFDB830-6200-4287-BB8C-253D18915437-660x330.jpeg)