लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनाज़पुर में पीआरवी डायल 112 ने अपनी तत्परता से फाँसी पर झूल रहे एक व्यक्ति की जान बचा कर एक प्रशंसनीय कार्य किया जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे है।प्राप्त जानकारी अनुसार मेहनाज़पुर में 18 फ़रवरी को देर रात डायल 112 पीआरवी पर जानकारी मिली कि एक व्यक्ति फाँसी लगा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मेहनाजपुर मे स्थित राहुल के घर पहुँची और पुलिस ने परिजनों से राहुल की जानकारी माँगी तो परिजनो ने कहा वह अपने कमरे में सो रहा है। कमरे का दरवाज़ा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज़ नहीं आने पर वहां गये पुलिसकर्मियों ने दरवाज़ा तोड़ दिया। और अंदर जाकर देखा तो राहुल रस्सी के सहारे फाँसी लगा कर झूल गया था। आनन फ़ानन में पुलिस कर्मियों ने उसे उतार कर तत्काल प्राथमिक उपचार कराया जिससे फाँसी लगाए व्यक्ति की जान बच पाई। राहुल ने बताया कि लॉकडाउन में नौकरी जाने की वजह से वह आर्थिक तंगी से परेशान था जिसके चलते उसने यह बड़ा कदम उठाया।पुलिस टीम की तत्परता पर परिजनों तथा ग्रामीणों ने उसके इस सराहनिय कार्य की खूब प्रशंसा और सराहना की गई ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं