लालगंज आज़मगढ़ | देवगांव के पठान पुरवा में खान स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ किया गया। मैच का उद्घाटन मिर्ज़ापुर ग्रामसभा के प्रधान पद प्रत्याशी व वयापारी सलीम अहमद खान ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर के किया। इस अवसर पर समाजवादी यूथ ब्रिगेड के सचिव अरमान खान व प्रधान पद प्रत्याशी रियाजुद्दीन खान के साथ भारी संख्या मे दर्शकों की उपस्थिति के मध्य उद्घाटन मैच सारा मिनरल वाटर दौना और शेख़ मोबाइल सेंटर लालगंज के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालगंज की टीम ने 06 ओवर में कुल 44 रन बनाए जिसके जवाब में दौना के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाँचवें ओवर में ही आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले रिक्की खान को दिया गया। मैच की अम्पायरिंग ज़िम्मी खान व इरफ़ान खान के द्वारा की गई। कमेंट्री के कर्तव्य नौशाद अहमद ने अदा किया। इस मौक़े पर कमेटी के अध्यक्ष अर्शियान खान, ज़िशान खान, आज़ाद खान, उपाध्यक्ष नादिर खान, अयान खान, कौसर खान , नसरुद्दीन खान , फखरुद्दीन खान , अनवर खान , क़ादिर खान , शाकिर खान , हाशिम खान , शफ़ीक़ खान , फ़ैसल खान , गुलशाद खान , असलम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं