लालगंज आजमगढ़ | स्थानीय विकास खण्ड के कोटा बुजुर्ग गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गौरव कुमार रघुवंशी, महामंत्री कृष्णकुमार मोदनवाल व निवर्तमान प्रधान रमेश यादव ने गौ माता का पूजन कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीके सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए जाय ।
गांव के पशुपालकों के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जिससे ग्रामीण पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से पशु पालन कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से नस्ल सुधार, खिलाने , पीलाने , चराने , उत्पादन बढ़ाने सहित पशुपालको को पशुओ के स्वास्थ्य के जानकारी के लिए पशु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।
मेले में गाय भैंस , बकरी, पाडी, बछिया , मुर्गी सहित अन्य पशुओ की सामान्य चिकित्सा , कृमिनाशक , लघुचिकित्सा , गर्भपरीक्षण , बाझपन चिकित्सा , कृत्रिम गर्भाधान , पशुधन बीमा , टैगिंग सहित कुल 310 जानवरों का निःशुल्क पंजीकरण व दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी लालगंज डा.ए.के.सिंह , त्रिभुवन नरायण सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी , प्रधान रमेश यादव , फूरसाती राजभर , बरसाती राजभर , डा.ए के पाण्डेय , डा एम के सिंह, डा रमेश , निखिल सिंह, वंशलोचन , सत्यजीत सिंह शेषनाथ सिंह , विजयकुमार गिरी , इन्द्रजीत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व पशुपालक उपस्थित रहे।