लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार में देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए ज्वैलरी की दुकान से लाखों का माल साफ़ कर फ़रार हो गये जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली मोड़ के निवासी अजय सेठ पुत्र रुद्रदेव सेठ की सईमल कुटी के समीप ज्वैलरी की दुकान है रोज़ की भाँति शनिवार को भी वो दुकान बंद कर घर चले आए थे देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर दुकान के अंदर रखा लाखों का माल लेकर फ़रार हो गये सुबह जानकारी होने पर बाज़ार में सनसनी मच गई
आनन फ़ानन में डायल 112 व दुकान मालिक को चोरी की जानकारी दी गई मौक़े पर पहुँची पुलिस की उपस्थिति में दुकान का शटर उठाया गया तो पूरी दुकान तीतर बितर कर चोर सारा सामान लेकर फ़रार हुए थे पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर लिख जाँच पड़ताल शुरू कर दी दुकान मालिक अजय सेठ ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से 40 पीस पायल 250 ग्राम मीना 30 ग्राम सोने की कील नगद रुपए सहित रिपेरिंग का सारा सामान उठा ले गये तो वही चोरी की घटना से बाज़ार के व्यापारीयों में अपनी दुकानो को लेकर भय लग गया है ।