लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक परिसर में रविवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि सांसद संगीता आजद ने ट्राई साइकल सहित कई अन्य उपकरण दिव्यांगो को वितरित किया इस मौक़े पर सांसद व सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की संसदीय सदस्य रही संगीता आज़ाद ने बताया की क्षेत्र के मजबूर असहाय व विकलांग लोगों को आज ट्राई साइकिल , बैसाखी , कान की मशीने , स्मार्ट केन , वाकिग स्टीक, ब्लाइंड स्टिक सहित कई अन्य उपकरण निशुल्क वितरण किया गया हमारी कोशिस थी की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इसका लाभ मिले
आज लगभग 200 लोगों को इसका वितरण किया गया साथ ही बचे हुए लोगों का एप्लीकेशन ले लिया गया है उन्हें दूसरे चरण में उपकरण वितरित किए जाएगे इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि व लालगंज विधायक आज़ाद अरीमर्दन ने आयोजकों व दिव्याँग के अधिकारियों व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा की लालगंज में हमारा प्रयास रहेगा की जो भी इसके पात्र लोग है उन्हें इस योजना का लाभ पूरी तरह मिल सके इस अवसर पर सांसद संगीता आज़ाद , विधायक अरिमर्दन आज़ाद , एडीओ समाज कल्याण सेवा नंद यादव , बीडीओ राजीव कुमार शर्मा , दिव्याँग कल्याण अधिकारी जेपी सिंह , मार्केटिंग ऑफ़िसर एलिम्को विनय मौर्या , बीएसपी आज़मगढ़ मंडल इंचार्ज राजाराम राजभर , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू तिवारी , ज़िला पंचायत प्रत्याशी बैरीडीह अशोक कुमार , एडवोकेट अहेमर वकार , राम प्रकाश चौहान , जय सिंह चौहान , गुफ़रान आलम , विष्णु मौर्या , निब्बू सोनकर , उग्रसेन राम , चंद्र शेखर गौतम , बदरे आलम सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।