लालगंज आज़मगढ़ । भारत देश में जहाँ तकनीकियों में लगातार अग्रसर है साथ ही बाहर देशों में जहाँ 5जी की सुविधा उपलब्ध होने वाली तो वही देवगाँव में आए दिन मोबाइल टावर के नेट्वर्क ध्वस्त हो जाने से लोगों को अपने कारोबार सहित निजी ज़िंदगी में परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है देवगाँव में जहाँ जीयो , वोडाफ़ोन , एयरटेल सहित कई अन्य टावरो की भरमार है तो वही इनके नेट्वर्क उतने ही ख़राब देवगाँव क्षेत्र के निवासियो को पिछले कुछ दिनो से ख़राब नेट्वर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा ऐसे में उनके कारोबार के साथ अपनो से दूर दराज बात करने में लोगो को तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में बिजली जाने के बाद नेट्वर्क की समस्या आम थी टावर पर जनरेटर की सुविधा रहते इसे चालू किस लिए नही किया जाता ये खुद कम्पनी नही बता पाती है तो वही बड़ी बात ये देखने को मिल रही की अब बिजली रहने पर भी नेट्वर्क फेल हो जा रहे सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले पर बात करने पर वही सुनी सुनाई बात कही जाती है इस मसले को जल्द सही कर लिया जाएगा अब जब की मोबाइल लोगों के ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है ऐसे में टावर पर नेट्वर्क का खेल बेहद ही दुखद है । हर महीने रिचार्ज कर एक अच्छी सुविधा देने का कम्पनी का वादा खोखला साबित होता दिख रहा है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव सहित आस पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावर के नेट्वर्क हुए फेल लोगों को हुई भारी परेशानी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …