लालगंज आज़मगढ़ । पक्के मार्गों से वंचित गांवों और मजरों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पिछले दिनों शासन की ओर से 250 से अधिक आबादी वाले गांवों और मजरों का प्रस्ताव मांगा गया था। अब इसे मंजूरी देने का क्रम शुरू हो गया है। शासन की ओर से 17.67 करोड़ की लागत से लालगंज की दो सड़कों सहित कुल 15 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 3.53 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। इससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इन गांवों के पक्के मार्गों से जुड़ने से किसानों के साथ ही ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। जिन गाँव की सड़के पक्की बनेगी उनमें लालगंज विधानसभा में रामपुर बढौना से गौरीपुर संपर्क मार्ग, दरियापुर बसही अनुसूचित बस्ती मार्ग को बनाए जाने की मंज़ूरी मिली है इसके बन जाने से क्षेत्र के किसानो को आवागमन में काफ़ी मदद मिलेगी ।