लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर ग्राम के सैयदमलिकपुर निवासी कांता प्रसाद पुत्र स्वर्गीय कोलेश्वर की कमर की हड्डी गल जाने के कारण कई दिनो से पीजीआई आज़मगढ़ में भर्ती थे डॉक्टर द्वारा आपरेशन के लिए कहे जाने पर गरीब का परिवार काफ़ी दुखी था कांता प्रसाद के पुत्र ने जिसकी जानकारी देवगाँव मौर्या कम्प्यूटर सेंटर के प्रवेस कुमार मौर्या को दी
गरीब की मदद के लिए आगे आए प्रवेस मौर्या को उम्मीद की किरण उस वक़्त दिखी जब उन्होंने उनका नाम आयुष्मान योजना में देखा जिसकी जानकारी खुद परिजनो तक को नही थी आनन फ़ानन में उन्होंने अपने सेंटर के ज़रूरी चीजें लेकर खुद देवगाँव से 45 किलोमीटर दूर पीजीआई पहुँचे और कांता प्रसाद की प्रक्रिया पूरी कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करा दिया जिस उनके इलाज के लिए पाँच लाख रुपए तक की मदद मिल सकेगी
और कांता प्रसाद का इलाज बेहतर ढंग से हो पाएगा उनके इस सराहनीय कार्य के लिए परिजनो ने जहाँ आभार वक़्त किया तो वही लोगों ने उनकी खूब प्रसंशा भी की जिस से एक गरीब को आपरेशन के लिए बड़ी मदद मिली ।