स्थानीय नगर मे आज उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से दुकानों का निरीक्षण किया तथा 15लोगो का चालान किया । उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव ने आज क्रमबार खुलने वाली दुकानों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पूरब व उत्तर पटरी कि ही दुकानें खुली पायी गयी अन्य दुकानें बंद थी । खुली हुई दुकानों पर बनाये गये गोले, सैनिटाइजर, मास्क आदि का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया । बिना मास्क के नगर मे घूम रहे 15 लोगो का चालान किया गया । निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोग इधर -उधर छिपने लगे । निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/06/B6588624-B555-466C-BD88-757A57831DF8-660x330.jpeg)