लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए लगातार तहसील लालगंज के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है इसी क्रम में मंगलवार को तहसील दिवस पर आये आज़मगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार को लालगंज बीजेपी मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर आने-जाने में वादकारियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
इसके लिए लालगंज में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हर हाल में ज़रूरी है यहाँ का अधिवक्ता पिछले 33 सालो से इसके लिए संघर्ष कर रहे है इसको देखते हुए लालगंज जल्द ग्रामीण न्यायालय की स्थापना कराई जाय इस अवसर पर रजनीकांत त्रिपाठी के साथ सुनील कुमार सिंह उर्फ़ डब्बू , मोहम्मद जैद सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।