लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में शुक्रवार को सवेरे बघरवां उर्फ मोलानापुर गांव के समीप निर्मित हो रहे नाले में एक साही पशु गिर गया उसकी आवाज़ से मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने उसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की मगर कई घंटो बीत जाने पर सफलता नही मिल सकी जानकारी अनुसार नाला बड़ा रहने के चलते साही पशु लोगों को देखकर दूसरे साइड भागने लगा जिस पर उपस्थित लोगों ने दोनो तरफ़ जाल लगाकर उसे निकालने का प्रयास करते रहे धीरे धीरे उसे निकालने के लिए गांव के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। साही पशु के बाहर की तरफ़ ना आता देख गांव के 2 बच्चों ने जान पर खेल कर जल विहीन नाले में भी घुस कर करीब 100 मीटर अंदर तक चले गए कि इसे किसी प्रकार निकाला जा सके अन्यथा इसे कुत्ता आदि क्षति पहुंचा सकते हैं। लेकिन उसने इन पर हमला करने का प्रयास किया जिससे यह पीछे हट गये। खुले नाले पर जाल लगा दिया गया कहीं यह पशु अचानक सड़क पर जाकर दुर्घटना का शिकार न हो जाए। लेकिन घंटो मेहनत के बाद भी इसे निकाला नहीं जा सका। इस अवसर पर गांव के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और अपने अपने हिसाब से इसे बाहर निकालने का प्रयास करते रहे किंतु सफलता किसी को भी नही मिल सकी थी ।
