लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली में शनिवार को सुबह घर से भागे लड़का- लड़की की शादी चर्चा का विषय बनी रही। प्राप्त जानकारी अनुसार सुमन उर्फ़ संध्या पुत्री रामू राम उम्र (19 वर्ष) निवासी पेसारा थाना केराकत अपने प्रेमी बबलू पुत्र श्रीपत निवासी सोफ़ीपुर सरुपहा थाना देवगाँव के साथ शुक्रवार को घर से फरार हो गये। फरारी की खबर लगते ही दोनों घरों के परिजनो में सनसनी फैल गई। देर रात तक परिजन ढूँढ़ते रहे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। दोनो ने शनिवार सुबह कोतवाली देवगाँव में पहुँचकर स्वयं को बालिग़ बताते हुए शादी करने की बात कही। पुलिस द्वारा लड़का और लड़की के परिजनों को सूचना दी गयी और सभी की उपस्थिति में सुलह समझौते के उपरांत दोनों को देवगांव कोतवाली में स्थित मंदिर में बीओ होमगार्ड संतोष कुमार राय की देखरेख में एक दूसरे को माला पहना कर और लड़की की माँग में सिंदूर भर कर शादी करा दी गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम ने वर और वधू को आशीर्वाद भी दिया। थाने में हुई इस शादी में सुरेंद्र राम , धनीराम , अशोक राय , राकेश यादव , प्रमोद यादव के साथ वर पक्ष से बबलू, पिता सिरपति तो वही वधू पक्ष से सुमन , पिता रामू , सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव कोतवाली मंदिर में घर से भागे लड़के लड़की की कराई गई शादी परिजनो समेत लोगों ने दिया आशीर्वाद ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …