लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के देवगाँव में मिर्ज़ापुर ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक पाठशाला की हालात बेहद बुरी हालात में यहाँ कायाकल्प योजना के तहत इक्का दुक्का कार्य हुआ वो भी सिर्फ़ खानापूर्ति के लिए पाठशाला में बच्चे बच्चियाँ का बना शौचालय गंदगी से भरा पड़ा हुआ है पानी की टंकी के रिसाव के चलते विद्यालय की पूरी दीवार सिड़न से ख़राब हो कर जर्जर हो गई तो वही इमारत में कई जगह क्रैक के आ जाने से पाठशाला की छत ख़राब होने की कगार पर है पाठशाला के एक तरफ़ बाउन्ड्री वाल तक नही बनाई गई है जिस कोई भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है पाठशाला के दो कमरे पूरी तरह खँडहर में तब्दील हो चुके है ऐसे में छोटे बच्चों और बच्चियों के स्कूल में पढ़ने से हमेशा डर बना रहता है
पाठशाला में गेट पर कूड़े के अम्बार लगा हुआ ऐसे में विभाग की लापरवाही ही मानी जाएगी की अब जब की कायाकल्प योजना के तहत जहाँ कई ग्रामों के स्कूल में फ़र्श पर टाइल्स का निर्माण हो रहा तो इस पाठशाला की बदनसीबी कहे या ज़िम्मेदारो की लापरवाही सालो से बच्चे टूटे और सिड़न भरे फ़र्श पर बैठ पढ़ाई करने में मजबूर है किसी भी क्लास में नाहीं फ़र्श का कार्य हुआ और नाहीं बच्चों के लिए मेज़ और बेंच की व्यवस्था है अगर ये कहा जाय की इस प्राथमिक विधालय के साथ अनदेखी की गई तो ग़लत नही होगा इस मामले में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने पर कहा गया की मय इस वक़्त बाहर हु डिटेल्ज़ मैसेज कर दे कारवाई की जाएगी वही खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने पर जानकारी नही होने की बात कही गई । ऐसे में सरकार की तरफ़ से चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान , कायाकल्प सहित कई अन्य योजनाओं की धज्जियाँ उड़ती देखी जा सकती है ।