लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल नेतृत्व मे रविवार को प्रभारी निरीक्षक तरवाँ स्वतंत्र कुमार सिंह व उप निरीक्षक संजय कुमार मय पुलिसकर्मीयो के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर खरिहानी बाजार में मामूर थे कि तभी मुखबिर ने बताया कि कई मुक़दमे में वांछित अभियुक्त इस समय कबूतरा तिराहे पर पान की गुमटी का आड़ लेकर खड़े है तथा वह बनारस जाने वाली बस से कहीं भागने के फिराक में इन्तजार कर रहे है मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह साथ मुखबिर खास को साथ लेकर कबूतरा तिराहे पहुँचे तभी एकाएक पुलिस की गाड़ी को देखकर तीन अभियुक्तगण घबराते हुए महोली की तरफ जाने वाली रोड पर भागने लगे कि जिसे साथी पुलिसकर्मीयो की मदद से उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया तथा बारी-बारी से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना दुर्गा तिवारी पुत्र देवशरण तिवारी तथा दूसरा अभियुक्त आलोक सिंह पुत्र रामसमुझ सिंह तो वही तीसरा अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र रामभंवर सिंह उर्फ रामशब्द सिंह निवासी महोली थाना तरवां बताया जो मुकदमा उपरोक्त में प्रथम सूचना रिपोर्ट के नामजद वांछित अभियुक्त है को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तों पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है ।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवाँ स्वतंत्र कुमार सिंह उप निरीक्षक संजय कुमार सहित साथी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/03/A052C748-5A36-4A61-9CFA-3D759E75EA6A-660x330.jpeg)