लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के कोटा में मार्ग दुर्घटना में घायल दुल्हा के भाई की उपचार के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। रविवार को आटो से बारात जाते समय देवगांव के कोटा बाजार में बोलेरो के धक्के से दूल्हे के भाई समेत 15 लोग घायल हो गए थे। घायलो का जौनपुर में उपचार चल रहा है।बरदह निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र बड़ेलाल उर्फ बड़कू सरोज के भाई श्रवण की शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मशीरपुर निवासी अच्छेलाल की बेटी से तय थी। देवगांव के पल्हना धाम पर रविवार को शादी का कार्यक्रम था। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार व रिश्तेदार आटो से जा रहे थे। आटो में दूल्हा के भाई सोनू भी सवार थे। देवगांव के कोतवाली क्षेत्र के कोटा बुजुर्ग गांव के पास पहुंचते ही एक बोलेरो ने अधेड़ को धक्का मारने के बाद आटो को धक्का मार दी। जिससे आटो में सवार दुल्हा के भाई सहित 15 लोग घायल हो गए था। घायलों का जौनपुर में उपचार चल रहा है। उपचार के दौरान सोनू की सोमवार की सुबह मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को तीन बेटी है। वह जेसीबी चालक था। इस हादसे में एक अधेड़ की कल ही मौत हो चुकी थी ।