लालगंज आज़मगढ़ । उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार ने लालगंज तहसील परिसर सभागार में राज्य स्तरीय महिला हाकी प्रतियोगिता, आजीविका मिशन, बाल विकास विभाग की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, निर्वाचन कार्य करने वाली महिलाओं, सिलाई प्रशिक्षक, महिला लेखपाल आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेखपाल विभा पांडेय ने कहा मिशन शक्ति प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व परिषद के माध्यम से चलाया गया एक अभियान है। जो पूरी तरह महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। महिला सशक्तिकरण की अवधारणा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाते हुए उनकी भौतिक स्थिति को सुदृढ़ करने को लेकर है। जो शिक्षा व स्वास्थ्य के माध्यम से सम्भव है। महिलाओं के आर्थिक विकास की बात मे जनपद आजमगढ के मुबारकपुर का नाम हथकरघा उद्योग के लिए लोकप्रिय है। जनपद मे रोजगार सृजन के लिए इसे आगे लाया जा सकता है। इसके बाद चौरी बेलहा महाविद्यालय परमानपुर तरवां की दिव्यांशी सिंह, रूपाली गौड़, खुशी जायसवाल, आरती गौड़ , सोनम राजभर , आराधना राजभर को राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनीता , रिंकी , शिशुबाला , रेखा, सुनीता , अनीता , सावित्री, तारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व लेखपाल विभा पांडेय , आशा , सुषमा , जागृति , स्नेहलता तिवारी तथा निधि आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण संचालिका पुष्पा चौधरी , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की निशा राजभर को भी प्रमाण पत्र देकर व कुसुम देवी , विमला , नाहिदा बानो , रीना देवी को वरासत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुछ महिलाओं को आवासीय पट्टे का प्रमाण पत्र देकर भी उनकि सम्मान किया गया।
