लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊ परासीन गांव में चौहान बस्ती के समीप सीवान में स्थित सैयद बाबा स्थान के बगल में बबूल के पेड़ से बुधवार की देर शाम को युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक की शिनाख्त मऊ परासीन निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में की गई। युवक मेहनाजपुर बाजार में ही एक मिठाई की दुकान पर कर्मचारी था। शव के साथ खास बात यह थी कि पैर जमीन से छू रहा था जिस पर आशंका जताई जा रही कि हत्या हो सकती है। हालांकि मौके पहुंचे परिजनों का कहना था कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। न ही वह किसी विवाद में फंसा था। न ही मानसिक रूप से परेशान था कि लोगों को जानकारी हो सके। आखिर घटना किस कारण से कैसे हुई इसको लेकर लोगों में जबरदस्त कोतुहल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।