लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र के शिक्षण संस्थान नूरजहाँ चिल्ड्रन स्कूल व नाजमा गर्ल्स इन्टर कालेज दौना जेहतमंदपुर के गत वर्ष सीबीएसई बोर्ड उत्तीर्ण जिले स्तर पर सम्मानित स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को नगद धनराशि के रूप में चेक दे कर प्रोत्साहित किया गया । इस क्रम में मोहम्मद अहसान खान पुत्र अब तारिक खान ग्राम बैरिडीह ने कक्षा 10 में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले व क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्हें स्कूल की तरफ से 75000 रू की धन राशि देकर सम्मानित किया गया । वहीं नेहाल खान पुत्र सादिक खान नन्दापुर देवगांव ने कक्षा 12 कॉमर्स में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें स्कूल की तरफ 50 हजार की धनराशि दे कर सम्मानित किया गया । वहीं मोहम्मद यासिर पुत्र सहाबुद्दीन क़स्बा देवगांव तथा शफक ओसामा पुत्री ओसामा क़स्बा लालगजं ने क्रमशः कक्षा 12 व कक्षा 10 में 95 व 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जिस पर स्कूल की तरफ से उन्हें 10000-10000 हजार रू की धन राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री हाजी इसरार अहमद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया की स्कूल प्रबंधन भविष्य में भी उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगा।

स्कूल के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अनीस ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर सह प्रबंधक हाजी अंसार अहमद, सह प्रबंधक मोहम्मद हासिम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद हातिम, हाजी कमालद्दुीन, मोहम्मद अफसर, नूर आलम, शहाबुद्दीन, मंसूर अहमद, नजरुद्दीन व प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान शेख सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं