लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के ताहिरपुर गांव के कविलहा मौजा और कोटा खुर्द के फेड़िया में गुरूवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर मे शिवलिंग की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी। गुरुवार को दोनो स्थानों पर ग्राम वासियो ने शिवलिंग व नन्दी जी की मूर्ति लेकर शोभायात्रा निकालकर ग्राम देवता स्थान पर होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मन्दिर परिसर पहुंचकर बाबा गिरी, मोहन पांडे, भास्कर दुबे , राम कैलाश दुबे , अखिलेश कुमार दुबे , अखिलेश मिश्रा सहित अन्य विद्वान ब्राह्मणो द्वारा शिवलिंग की स्थापना की गई।
इस अवसर पर कंचन सिंह , राम समूझ सिंह , कंचीत सिंह , भानुप्रताप सिंह , लालबहादुर सिंह , बलवंत सिंह , राजेश सिंह , अतुल कुमार सिंह , सुदामा मिश्र , राम प्रताप सिंह , अखिलेश सिंह , जवाहर यादव , भागवत राजभर , प्रदीप सिंह , अरुण सिंह , कैलाश नाथ सिंह , भोला सिंह , रामदेव खरवार , बल्ली यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत कोटा खुर्द के फेड़िया मौजा में बद्री नारायण मिश्र द्वारा पत्थर से निर्मित शिव मंदिर का निर्माण कराया गया जिसमें महाशिवरात्रि के दिन कालेश्वर महादेव की स्थापना की गई।
विद्वान ब्राम्हण राजकुमार मिश्र के नेतृत्व में महादेव पाठक डंडी बाबा लवकेश पाठक किशन मिश्र द्वारा तीन दिवसीय हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस अवसर पर सुशील मिश्रा , अशोक मिश्र , श्री नारायण मिश्र , उर्मिला पांडे , विशाल , रोहित ,राहुल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।