लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के दक्षिणी छोर आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर इस समय आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है। आम जन में मंदिर के प्रति पूरी आस्था है तथा यहां वैसे तो प्रतिदिन लोगों का भारी संख्या में आवागमन होता रहता है लेकिन नवरात्रि में मंदिर में पूजन अर्चन करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के प्रबंधन तंत्र द्वारा हमेशा मंदिर के विकास हेतु तत्परता दिखाई देती है। नवरात्रि हो या शादी विवाह का सीजन यहां तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं तथा मंदिर पर पूजा पाठ शादी विवाह होते रहते हैं। चैत्र नवरात्रि में पूजा पाठ के साथ मेले का भी आयोजन होता है। बगल में वन विभाग होने से मंदिर की खूबसूरती और निखर जाती है। बीते 24 घंटे रामायण का आयोजन किया गया। मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि बुढ़ऊ बाबा के प्रति श्रद्धा भक्ति कूट-कूट कर लोगों के अंदर भरी हुई है। प्रबंधन तंत्र के साथ आम क्षेत्रीय जनता सभी के दिल में मंदिर के प्रति काफी आस्था है। राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि तत्परता से हम लोग मंदिर के विकास हेतु सेवा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कमेटी के प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष रामजन्म यादव, ऑडिटर चंद शेखर यादव सहित तमाम क्षेत्र के सम्मानित लोग मंदिर के प्रति सहयोग करते हैं। हम लोग चाहते हैं कि मंदिर के प्रति जो आम जनता में आदर भाव है वह बराबर बना रहे। हम लोग बाबा के चरणों में समर्पित भाव से सेवा करते हुए मंदिर का विकास करने की चेष्ठा रखते हैं।
Home / BREAKING NEWS / आस्था के केंद्र देवगांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर उमड़ रहा है आस्था का जनसैलाब ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …