लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर कोतवाली क्षेत्र के परासिन पूरा अंगद गांव निवासी रंजीत चौहान के संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच पढ़ताल शुरू कर दी है इस मामले में पिता ने हत्या कर शव पेड़ पर टांगे जाने की आशंका जतायी थी। देर शाम पीएम रिपोर्ट में भी मौत का कारण गला दबाने से मौत होना बताया गया है पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक रंजीत के पिता जोखू चौहान ने बताया कि बुधवार को रंजीत सरसों की कटाई के लिए खेत जाने की बात कह कर घर से दिन में निकला था। पांच बजे के लगभग गांव के लोगों ने बताया कि उसके बेटे का शव गांव के सिवान में सैय्यद बाबा स्थान के पास बबूल के पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर वे जब मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव बबूल के पेड़ से कपड़े की रस्सी से लटका देखा। बेटे का दोनों पैर घुटने से मुड़ा हुआ था। इसके बाद भी पांव जमीन से सटे हुए थे। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ से आत्महत्या दिखाने के लिए टांग दिया गया है। बृहस्पतिवार की शाम पीएम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजन तब तक शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए जब तक पुलिस ने मुकदमा नहीं पंजीकृत कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद देर रात परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। वहीं पुलिस विवेचना में जुट गई है।