लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसड़ा गांव के एक व्यक्ति के अपहरण की फर्जी सूचना पर पुलिस शुक्रवार को देर रात तक हलकान रही। छानबीन में पता चला कि वह व्यक्ति गांव में ही है और विरोधियों को फंसाने की नीयत से अपहरण की सूचना दी गई थी। झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर चालान कर दिया है जानकारी अनुसार कोसड़ा की युवती ने डायल 112 पर अपहरण की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस हांफती नजर आई। थाना प्रभारी अरविद कुमार पांडेय फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ पर मामला जमीनी विवाद का निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि सोनम पुत्री दीनानाथ द्वारा संतोष कुमार पुत्र लालजी प्रसाद व अपनी मां शोभा पत्नी दीनानाथ की सलाह पर पुलिस को सूचना दी गई कि मेरे भाई कल्लू का अपहरण कर लिया गया है। छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि दीनानाथ का जमीनी विवाद चल रहा है। विवाद के मद्देनजर विपक्षी को परेशान करने की नीयत से दीनानाथ की पुत्री सोनम ने अपने भाई कल्लू को घर से हटाते हुए अपहरण की सूचना दे दी। पूछताछ में सोनम और उसकी मां शोभा देवी ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण विपक्षी को परेशान करने की नीयत से अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई। कल्लू पुत्र दीनानाथ की तलाश की गई तो वह गांव में ही पाया गया। उसे थाने पर बुलाया गया और पूछताछ के बाद झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।