लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को ठेकमा ब्लाक के हरई रामपुर गाँव में बन रहे 60 पशु की क्षमता वाले ग़ौशाला का निरीक्षण किया मौक़े पर पहुँचे एसडीएम ने पैमाईश कराकर पिलर का कार्य शुरू कराया गया साथ जेसीबी मशीन की मदद से चाहरदीवारी के लिए नीव की खुदाई का काम भी शुरू किया गया 60 पशु की क्षमता वाले इस ग़ौशाला की कुल लागत 34.92 लाख रुपए बताई जा रही है इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बाँकेलाल के साथ लेखपाल अशोक , सौरभ , सुधीर व नंदलाल पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।
