लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव के समीप फोरलेन पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रा को बचाने के चक्कर में टाटा टर्बो कार सड़क किनारे खाई में चली गई जिसमें छात्रा के साथ ही कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव निवासी शिवानंद वर्मा अपने पुत्र सौरभ वर्मा (13) की दवा लेने के लिए वाराणसी गए थे। शाम को वाराणसी से लौटते समय लालगंज फोरलेन से बाईपास मार्ग पर मसीरपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि एक छात्रा फोरलेन पार करने लगी। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी खाई में चली गई। गाड़ी को खाई में जाते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। संयोग अच्छा कि वाहन पलटने की बजाय खाई में जाकर खड़ा हो गया। जिससे उसमें सवार पिता-पुत्र समेत चालक अनिल गुप्ता सकुशल बाहर निकल गए। हादसे के बाद कार सवारों को समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। तब तक क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने आगे बढ़कर लोगों की मदद से वाहन को खाई से बाहर निकाला जिसके बाद कार सवार अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में छात्रा को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे कार सवार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …