लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों से मिलाकर कुल 26 आवेदन प्रस्तुत हुए।तीन आवेदनो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को जांच कर रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में समय से न उपस्थित होने वाले अधिकारियों को उपजिलाधिकारी लालगंज ने 10:30 बजे तक इंतजार के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा तरवां,खंड विकास अधिकारी ठेकमा ,सहायक विकास अधिकारी तरवा , सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, मत्स्य विभाग लालगंज सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति न होने के कारण सभी अधिकारियों को रजिस्टर में अनुपस्थित कर, कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी। जिससे समय से न पहुंचने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया था ।