लालगंज आजमगढ़ । ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं का धरना व प्रदर्शन लगातार जारी हैं | मंगलवार को भी संघर्ष समिति के संयोजक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चक्रमण कर प्रदर्शन किया। तहसील बार के अध्यक्ष कि अध्यक्षता में धरना दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इन्दभानु चौबे एडवोकेट ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आने – जाने में वादकारियों को होने वाली कठिनाइयों तथा ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना हो जाने पर मिलने वाली सुविधओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जब तक ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना नही होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह , विंध्यवासिनी राय , इन्द्रभानुचौबे , नगेन्द्र सिंह, हामिद अली , लल्ले मिश्रा , रामसेवक यादव , जितेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह , सुधीर श्रीवास्तव , कृष्णकुमार मोदनवाल , रामविजय सिंह , चन्द्रमोहन यादव , प्रियंका राव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दी बार एसोसिएशन के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया ।