लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) निर्धारित पंजीकरण की अंतिम तिथि 15-मार्च-2021 को विस्तारित करके पंजीकरण की अंतिम तिथि को अब 31-मार्च-2021 तक कर दिया गया है। इसके बाद देवगांव मे आयोजित कैंप मे भारी भीड़ देखी गयी।आपको बता दें की विभाग ने विभिन्न माध्यमों से सभी उपभोक्ताओं को सूचना दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सम्मानित घरेलू (एल०एम०वी०-1) एवं निजी नलकूप (एल०एम०वी०-5) के उपभोक्ताओं के लिए 31-जनवरी-2021 तक के सरचार्ज पर शत प्रतिशत ब्याज माफी योजना लागू की गई है। जिसके लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी सी.एस.सी (CSC) केंद्रों से दिनांक: 1 मार्च- 2021 से 30-मार्च-2021 तक मूल धनराशि के 30% धनराशि जमा कराकर पंजीकरण करा सकेगा, शेष धनराशि 31 मार्च 2021 तक जमा करनी होगी, जिसमें सभी CSC VLEs की सहभागिता अनिवार्य है 100% के छूट (ब्याज माफी की) की योजना का लाभ उठाने की विभाग ने लोगों से अपील जारी की है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में बिजली भरने वालों की लगी भारी भीड़ विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की निर्धारित पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर की गई 31 मार्च ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …