लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के सिधौंना गाँव के देवनथपुर ग्राम में मंगलवार को सिधौंना मंडल प्रभारी ठाकुर प्रसाद की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की मौजूदा सरकार की योजनाओं से ही पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है
साथ ही आने वाले दिनो में गरीब असहाय व ज़रूरतमंदो के लिए सरकार और योजनाए लाकर और तेज़ी से कार्य करेगी साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों की समस्याओ को सुना और उसे जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया कार्यक्रम के अंत में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पार्टी से समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की है कार्यक्रम का संचालन लालगंज मंडल उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अवधराज यादव , अशोक , कमलेश सिंह , राजेश सिंह , आशीष सिंह , घनश्याम सिंह , विजय यादव , जय राम सरोज , महेंद्र राम , अमरनाथ सिंह , गुड्डु यादव , रणधीर यादव , पिंटू सरोज , रामजी यादव , मुलायम यादव , ब्रिज सरोज , गुलाब , इंद्रावती सरोज , गुड़िया , रीता , विद्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।