लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मेहनाज़पुर अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराह इटैली बाजार में मौजूद थे की मुखबिर ख़ास से सूचना मिली की ग्राम रोवांपार जाने वाले रास्ते पर कुबा पी.जी. कालेज दरियापुर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं जिनके पास असलहा भी है | सूचना पर मौक़े पर पहुँचे तो पी.जी. कालेज दरियापुर के दिवाल के पश्चिम तरफ स्थित बगीचे में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ मिले जिन्हे टार्च की रोशनी देकर वहां खड़ा होने के औचित्य के बावत पूछा तो वे गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किये तथा रोकने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया जिसमें पुलिस टीम साफ़ बच गई किन्तु दोनों बदमाश गाड़ी छोड़कर ग्राम रोवांपार की बस्ती की ओर भागने लगे जिन्हें साथी पुलिसकर्मीयो की मदद से एक युवक को पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल हो गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बृजेश यादव पुत्र दिनदयाल यादव ग्राम मजुई थाना सादात हाल पता इटवा रामपुर खिदिरपुर थाना सादात ज़िला गाजीपुर बताया जिसके पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिंदा कारतुस 303 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया जबकि भागे गये व्यक्ति का नाम उसने धीरज पाल पुत्र लोदई पाल ग्राम कूबाखास थाना मेहनाजपुर बताया अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में एसएचओ अरविन्द कुमार पाण्डेय के साथ कांस्टेबल अतुल शुक्ला , कांस्टेबल नीरज कुमार , कांस्टेबल अनिसुद्दीन , कांस्टेबल नितिन मिश्रा व चंद्रमणि त्रिपाठी सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध असलहे के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ़्तार तो एक मौक़े से हुआ फ़रार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …