लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज बसपा सांसद संगीता आजाद इसहाकपुर गांव पहुंचकर आराधना प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें ढांढस बताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को संसद में उठाएंगी। सांसद संगीता आजाद ने कहा कि ऐसे निर्मम और जघन्यतम हत्या की निंदा जितनी की जाए वो कम है। मृतका के शरीर के इतने टुकड़े सुनकर आत्मा कांप जाती है। ऐसे मामलों में आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिले। परिजनों से कहा कि इसके लिए हमारे स्तर से जो भी सहयोग हो सकेगा हम करेंगे और जरूरत पड़ी तो संसद में मुद्दा भी उठाएंगे। परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली शासन से परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद परिजनों को दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में पहुंचकर इस परिवार और ग्रामीणों की मांग को संसद में रखूंगी। बेटी के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग करूंगी और ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर विजय कुमार गौतम, संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष राम, नीरज भारती, बालमुकुंद चौहान, पलटन राम, राम शब्द निषाद आदि उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सांसद संगीता आज़ाद ने आराधना की हत्या के मामले में परिजनों से की मुलाक़ात कहा संसद में उठाएंगी मामला ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …