लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर कोवीशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने हेतु बुधवार को भारी भीड़ देखी गई जिसमें भारी संख्या में लोग उत्साहित होकर उपरोक्त चिकित्सालय पहुंचे रहे थे और कोविड-19 की गाइड लाइन की शर्तों का पालन करते हुए वैक्सीन लगवायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मनोज, फार्मासिस्ट लालमन यादव तथा नर्सिंग स्टाफ की साधना सरोज आदि सुविधाजनक ढंग से कोरोना वैक्सीन लगवाने में लोगों का सहयोग प्रदान कर रहे थे।

डॉ मनोज ने बताया फ्रंटलाइन वैररियर्स के बाद सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 60 वर्ष तथा उसके ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों में काफी उत्साह है। लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रुप से पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, दी बार के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह एडवोकेट,भाजपा नेता राम नयन सिंह इंद्राज चौहान, ज्ञानमती सिंह, नीतू सिंह, ओपी कहला, विजय बहादुर, बीएन सिंह, विंदू सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं