लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव तिर्मोहनी पर बुधवार को ज़ोहरा स्वीट्स का उद्घाटन जामिया फ़ैज़ ए आम के मौलाना हक़ के दुआ के साथ शुरू किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस दुआ में शिरकत कर नए दुकान की बधाइयाँ दी इस मौक़े पर दुकान मालिक अदनान अहमद ने बताया की देवगाँव में इस दुकान के खोलने का उनका उद्देश्य बेहतरीन क्वालिटी की मिठाइयां उपलब्ध कराना व ग्राहकों की संतुष्टि का मेरा भरपूर प्रयास होगा।

साथ ही उन्होंने कहा की शादी, सहित अन्य कार्यक्रमो में ग्राहकों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण मिठाइयाँ बराबर उपलब्ध कराई जाएगी इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम , मोहम्मद अज़लान , मोहम्मद काशिफ़ , मोहम्मद आरिफ़ , शमशेर क़ुरैशी , इरफ़ान अहमद , शारिफ़ खान , माज खान , जमाल खान , अख़्तर अली , मुनाफ़ , उजैर सहित बड़ी संख्या में बाज़ारवासी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं