लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में रविवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया लालगंज के बगल में न्यू लाइफ केयर फार्मेसी का भव्य उद्घाटन डॉ एस आर सरोज के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। न्यू लाइफ केयर फार्मेसी के प्रोपराइटर डॉक्टर इमरान अहमद खान ने बताया कि इस फार्मेसी पर अन्य फॉर्मेसियों से हटकर कुछ नया करने और मरीजों को सस्ता और अच्छा इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जुबेर खान, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर एनके बरनवाल, डॉ एसजे सिंह, डॉक्टर होमा, डॉ एसएस यादव, डॉक्टर मोहम्मद अनवर, डॉक्टर नोमान, डॉ डॉक्टर अमीर हम्ज़ा, डॉक्टर एहतेशाम सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
