लालगंज आज़मगढ़। लालगंज के बैरिडिह निवासी के खाते से साइबर अपराधियों ने तीन बार करके 50 हज़ार उड़ा डाले पीड़ित ने ठगी की शिकायत कर मामले में न्याय की गुहार लगाई है जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल गफ्फार 13 मार्च को लालगंज के पूर्व रामचन्द्र हड्डी हॉस्पिटल के सामने इंडिया नम्बर वन के एटीएम से पैसा निकालने गए लेकिन पैसा किसी कारण नहीं निकल सका तो उन्होंने ने अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्होंने बाज़ार में स्थित राज टूर एंड ट्रैवेल्स से 12000 रुपये निकालकर अपना कार्य किया। पीड़ित उस वक़्त आश्चर्यचकित रह गया जब उसके मोबाइल पर 16 मार्च की सुबह तीन बार कर के 50 हज़ार निकालने का मैसेज आया आनन फ़ानन में पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने बैंक को दी जहाँ से उनका एटीएम ब्लाक कर दिया गया साथ ही ये जानकारी दी गई की ये पैसे सरायमीर एटीएम से निकाले गये है पीड़ित ने ठगी की शिकायत देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत चौकी इंचार्ज लालगंज और बैंक को देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर जाँच में जुट गई है लालगंज में साइबर अपराधियों की तरफ़ से ये कोई पहले घटना नही है इसके पहले भी कई लोगों के खाते से पैसे उड़ाए गये है ।