लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ में क्रांतिकारी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व हिंदू युवा वाहिनी तरवां के विशिष्ट सक्रिय सदस्य क्रांतिकारी रोशन सिंह आदि ने महान क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, को श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमे बच्चों को उनके बलिदान से निरंतर रूबरू कराते रहना चाहिए। इस मौके पर उनके सम्मान में एक कैंडल मार्च भी निकाला गया जिसमे क्षेत्रवासियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा हिंदुस्तान के इतिहास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। यह क्रांतिकारी युवा व आजादी के परवाने युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
