लालगंज आजमगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा होली आदि को लेकर देवगांव कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोतवाल देवगांव सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव में 5 लोगों से अधिक की सभा न करें, पोस्टर न लगाएं इससे अधिक के लिए प्रशासन से अनुमति लें उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है और कोविड-19 के परिणाम स्वरूप कहीं भी भीड़ न लगाएं।
चाहे वह त्यौहार को लेकर हो या पंचायत चुनाव को लेकर कहीं भी भीड़ एकत्रित देखी गई तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक भोज का आयोजन न करें। विवाह शादी में कोविड नियमों का पालन करें। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अतिरिक्त कोई कार्य न करें। पर्व तथा चुनाव के दौरान सामूहिक भोज कदापि न करें प्रधान पद प्रत्याशी भीड़ एकत्रित न करें तथा प्रधान बैनर पोस्टर आदि सार्वजनिक स्थान पर न लगाएं।
काफिला लेकर नामांकन न करें, ढोल बाजा की अनुमति भी नहीं होगी। किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर अभिलंब पुलिस को सूचित करें पुलिस का होली पर सहयोग लें। पुलिस त्यौहार सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्न होती है। हमें क्षेत्र की शांति पर प्रसन्नता होती है शराब का प्रलोभन देकर मतदान हासिल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनों से होलिका दहन को लेकर समस्याएं जानने चाही सभी ने यहां अमन शांति की बात कही।
इस अवसर पर एसएसआई वीरेंद्र सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह , चौकी इंचार्ज लालगंज अनिल कुमार सिंह , एसआई विजय प्रकाश मौर्य, एसआई उमेश कुमार , हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी सहित गणमान्य उपस्थित लोगों में मुखराम यादव, सालेहीन प्रधान, रजनीकांत त्रिपाठी, डब्बू सिंह, मोहम्मद जैद, मुजाहिद सिद्दीकी, रविंद्र राय, मास्टर अलीम, शकील अहमद, विद्युत चौरसिया, पवन यादव, साधु यादव, राजकुमार जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।