लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर होड़ मची हुई है तो वहीं गांव से लेकर आसपास के बाजारो में होर्डिंग व पोस्टर से पाट दिए गए थे । प्रशासन ने भी चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही उसका पालन कराने के लिए क्षेत्र में सक्रिय नजर आयी
लालगंज में चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने व देवगाँव पुलिस ने बुधवार को पुलिस फोर्स के साथ लालगंज बाज़ार व आसपास व देवगाँव बाजारों में पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के लगे होर्डिंग, पोस्टर व बैनर को हटवाने की कवायद शुरू कर दी गई साथ ही दीवारों पर की गई वाल राइटिंग को भी चूनाकली करवाकर मिटवाये जाने की प्रक्रिया की गई । यहीं नहीं गांव से लेकर आसपास के बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग व पोस्टर को हटवा दिया गया। इसी के साथ ही प्रशासन ने संभावित प्रत्याशी को हिदायत भी दी कि अगर कहीं भी उनके होर्डिंग व पोस्टर लगे मिले तो उनके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के इस कार्रवाई से बाज़ार में जहाँ हड़कम्प की स्थिति देखी गई तो वही कुछ संभावित प्रत्याशियों ने अपने होर्डिंग और पोस्टर खुद उतार लेके भागते भी नज़र आए । पुलिस की इस कारवाई से प्रत्याशियों में जहाँ नाराज़गी देखी गई तो जनता ने इस कारवाई को सही बताते हुए पुलिस की प्रशंसा करते नज़र आए ।