लालगंज आज़मगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर एक ओर जहां संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गये हैं कि आमजन के बीच किस प्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाये और विभिन्न प्रकार के होर्डिंग बैनर पोस्टर आदि लगाए गये थे कि इसी मध्य बुधवार की शाम से प्रशासन चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही उसका पालन कराने के लिए सक्रिय नजर आने लगा। इसी क्रम में तरवां, परमानपुर बाजार में थाना प्रभारी स्वतन्त्र कुमार सिंह व उप निरीक्षकों ने बाजार व आसपास उपरोक्त कार्रवाई आरंभ करदी जिससे संभावित प्रत्याशियों के चेहरे बुझे हुए दिखाई दिए।
यही नहीं संभावित प्रत्याशी को पुलिस द्वारा हिदायत दी गई है कि अगर सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग व पोस्टर लगे मिले तो सख्त क़ानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाज़ार में जहाँ हड़कम्प की स्थिति देखी गई वहीं कुछ संभावित प्रत्याशी अपने होर्डिंग और पोस्टर खुद से उतार कर ले जाते नज़र आए। पुलिस की आचार संहिता से पूर्व की जा रही इस कारवाई से जहां प्रत्याशियों में निराशा देखी जा रही है वहीं आमजन यह समझ नहीं पा रहा है कि आचार संहिता से पूर्व ऐसा क्यों किया जा रहा है।