लालगंज आज़मगढ़ । विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विकास खंड लालगंज की ग्राम पंचायत रेवसा के ग्राम प्रधान मुखराम यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्देशित किया है कि 15 दिन के अंदर साक्ष्य सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने बताया कि रेवसा गांव के रमेश कुमार, बाबूराम आदि ने विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अवर अभियंता आरइडी विकास खंड पल्हना को जांच अधिकारी नामित किया गया। इनकी जांच आख्या के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब न पाए जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समस्त वित्तीय एवं प्रशानिक अधिकारों और अन्य कार्यों पर रोक लगा दी गई थी। प्रधान पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हुए प्रकरण की अंतिम जांच के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अभिमन्यु कुमार सिंह एवं एनबी सिंह सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को जांच अधिकारी नामित किया गया था। अब हाईकोर्ट के आदेश पर अपना पक्ष रखने के लिए पूर्व में जारी आदेश स्थगित कर दिया गया है। 15 दिन के अंदर जवाब न मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत रेवसा के प्रधान को डीएम आज़मगढ़ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …