लालगंज आज़मगढ़ ।तरवां क्षेत्र के सिहुका ग्राम में हिंदू युवा वाहिनी कार्य समिति के पदाधिकारी, विशिष्ट सदस्य तथा भारी संख्या मे एकत्र क्षेत्र वासियों ने ग्राम में चमत्कारी कल्याणी काली मंदिर व अभय वरदानी संकट मोचन मंदिर मे विधि विधान से रामचरित मानस कार्यक्रम के पश्चात पूजन अर्चन किया और रात्रि प्रहर भंडारे और जागरण मे सम्मिलित होकर रसपान किया। कार्यक्रम में हिंदू वाहिनी के तमाम सदस्य और क्षेत्र वासी शामिल हुए। हिंदू युवा वाहिनी तरवा के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने कहा जागरण व पूजन से मनुष्यो के मन और तन को शुद्धि मिलती है तथा सामाजिक समरसता मे बढ़ोत्तरी होती है। इस प्रकार से मानस पूजा भंडारा और जागरण से आस्था के साथ आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।कार्यक्रम मे ओम प्रकाश शुक्ला, दीपक सिंह, पंकज सिंह, पंडित राजकुमार शर्मा, सोनू सिंह, रभिषेक सिंह, रोशन सिंह, प्रमोद यादव, डॉक्टर रामसुंदर, विशाल सिंह, बब्बन सिंह, अखिलेश सिंह, आदि लोग भंडारे व जागरण मे उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं